Total Pageviews

देश में 40 प्रतिशत तक सोना मिलावटी

  इंदौर 1 मार्च ।  देश  में जो बिना हॉंलमार्क का सोना बाजार मे बेचा जा रहा है उसमें 40 प्रतिशत तक सोना मिलावटी होता है ।
भारतीय मानक ब्यूरों की अपर महानिदेशक श्रीमती अलका पान्डा ने आज पत्रकारों से बातचीत मे कहा कि आज देश भर में केवल 9 हजार सोने के व्यापारियों ने मानक हॉंलमार्क का लायसेन्स ले रखा है । उन्होंने बताया कि हाल ही में ब्यूरो ने देश  के 16 शहरों में 162 सेम्पल गैर होलमार्क सोने के लिए जिसमें से 142 मानक के नही पाए गए ओर उनमें मिलावट की दर 14 से 40 प्रतिशत तक पाई  गई । श्रीमती पान्डा इंदौर में मालवा क्षेत्र के मानक ब्यूरों के लायसेन्स धारियों की  समीकशा  बैठक में भाग लेने आई थी ।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment