Total Pageviews

99561

एलआईसी ने लांच की नई पालिसी ** जीवनवृद्धि **

इंदौर 1 मार्च ।   देश  की अग्रणी बीमा कंपनी जीवन बीमा निगम ने आज से एक नई बीमा पलिसी  ** जीवनवृद्धि ^^को लांच किया । एक मुश्त सिगंल प्रिमियम और 5गुना जोखिम  कवर करने वाली यह पलिसी केवल 120 दिनों के लिए ही है ।
इंदौर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबन्धक अशोककुमार तिवारी ने आज पत्रकारों को  बताया कि  एलआईसी  द्वारा इस वित्तिय वर्ष की यह तीसरी पालिसी लॉंच की गई है । इससे पूर्व  जीवन आरोग्य और जीवन अंकुर नामक पालिसियॉं  जून और जनवरी में लॉंच की गई थी इनके लिए गोल्डन पिकाक आवार्ड भी  प्राप्त हो चुका है ।उन्होनें बताया कि 23 जनवरी को लॉंच जीवन अंकुर  की पॉंच सप्ताह में ही ढाई लाख  पालिसी की रिकार्ड बिक्री की गई है। 
जीवनवृद्धि  के बारे में श्री तिवारी ने बताया किइस योजना में न्यूनतम प्रिमयम 30 हजार तथा अधिकतम की कोई सीमा नही है । यह 8 वर्ष की आयु से 50 वर्ष की आयु तक ली जा सकती है । इसमें 5गुना जोखिम  कवर करने के साथ निश्चित  रिटर्न की ग्यारंटी रहती है साथ ही परिपक्वता अवधि पर मिलने वाली राशी  पर टेक्स फ्री की धारा 10 -10  की सुविधा  मिलेगी ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद ]सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment