Total Pageviews

कमल चौहान, को न्यायिक हिरासत में भेजा

 इंदौर   २ मार्च ।समझौता एक्सप्रेस विस्फोट के सिलसिले में इंदौर के देपालपुर से  एनआईए  द्वारा गिरफतार किये गए कमल चौहान,  को आज  पंचकुला कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा अदालत ने सात मार्च तक आगे की सुनवाई के लिए तय की है ।
जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार कार्यकर्ता की आगे हिरासत की मांग के आवेदन मना कर दिया।.एनआईए ने अदालत को बताया कि चौहान इंदौर से दिल्ली के लिए फर्जी नाम के तहत यात्रा की थी और भी ट्रेन में बम  रोपण में शामिल था, एनआईए  ने अदालत से उसकी हिरासत अवधी बढाने की मांग की थी ।जिसे नकार दिया गया ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment