Total Pageviews

देश भर घूम सकेगें प्रदेश के पर्यटकः कॉंरवा को मिला नेशनल परमिट


इंदौर 2 मार्च । मध्यप्रदेश आने वाले पर्यटकों को  प्रदेश  पर्यटन विभाग अब एक नई सुविधा मुहैय्या कराने जा रहा है जिसके तहत यदि पयर्टक चाहे तो विभाग द्वारा उपलब्ध वाहन कारवॉ को देश में कही भी अपने हिसाब से ले जा सकता है।
मघ्यप्रदेश  पर्यटन विभाग के क्षेत्रिय प्रबन्धक एन एम जमाली ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि पर्यटकों को परिवहन संबधी समस्या को ध्यान में रख कर इस कॉंरवा की सुविधा के लिए देश  व्यापी परिमिट लिया गया है । अब पर्यटकों को पर्यटन के लिए यहॉं वहॉं नही भटकना पडेगा । उन्होंने कहा कि इस कॉंरवा को जिस  तरह से पंसद किया जा रहा है उसे देख कर लगता है कि शीघ्र ही इनकी संख्या बढाना पडेगी ।  इस सेवा के लिए विभाग 22 रूपया प्रतिकिलोमीटर का किराया ले रहा है ओर कम से कम 250 किलोमीटर के लिए इसे लिया जा सकता है ।इस  7 सीटर वाहन में षौचालय सहित सोने के लिए सोफा बेड भी है ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment