Total Pageviews

राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्ठी

 इंदौर १ मार्च । इंदौर के पंचकुइयां मुक्तिधाम  में आज श्रीनगर में 22 फरवरी को हुए हिमस्खलन में शहीद हुए इंदौर के जवान संदीप बोरिया की पार्थिव देह को उनके दो वर्षीय बेटे पृथ्वी ने मुखाग्नि दी । इससे पूर्व सेना के अधिकारियों ने पुष्पचक्र भेंट किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर के तहत हवाई फायर किए गए ।
  श्रीनगर में 22 फरवरी को हुए हिमस्खलन में शहीद हुए इंदौर के जवान संदीप बोरिया की शवयात्रा सुबह धार रोड के गीतानगर स्थित निवास से निकली शवयात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि बुधवार देर रात शोक संतृप्त परिवार से मिलने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गीतानगर, धार रोड स्थित घर पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा संदीप इंदौर ही नहीं पूरे प्रदेश का गौरव था। यह अपूरणीय क्षति है। सरकार की तरफ से परिवार को दस लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। संदीप के परिवार में से किसी एक को रोजगार दिलाने का भीबात कही थी ।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पादसेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment