इंदौर २ मार्च ।सेन्ट्रल जेल इंदौर के जेल अधीक्षक पीडी सोमकुंवर के यहां लोकायुक्त के
छापे में काली कमाई उजागर होने के बाद उन्हें इस पद से तत्काल हटाकर उनके
विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। यह जानकारी सरकारी सूत्रों ने दी । बताया जा रहा है की नए कानून के तहत उनकी संपती भी जप्त की जायेगी । बताय जा रहा की उनके पास 15 करोड़ की काली कमाई मिली ।
और कराते रहे खुद को सम्मानित......
लोकायुक्त छापे में सामने आई गलत तरीकों से करोड़ों की सम्पति अर्जित करने वाले सेन्ट्रल जेल अधीक्षक पुरूषोतम सोमकुंवर अपनी भ्रष्ट छवि को ईमानदारी का झूठा चोला पहनाने के लिए न केवल विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे बल्कि अनेक बार स्कूली बच्चों, पालकों तथा शिक्षकों को जेल का भ्रमण भी करवाते थे। इतना ही नहीं कई अवसरों पर मीडिया कर्मियों को भी जेल ले गए और कथित सुधारों की जानकारी जेल के भीतर ही देते थे ताकि अखबारों में नाम छपता रहे और उनकी काली कमाई पर किसी को शक न हो। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई कार्यक्रमों में वे खुद को सम्मानित भी करवाते थे। उन्होंने जितनी संस्थाओं के कार्यक्रमों में भाग लिया और खुद को सम्मानित कराते हुए अखबारों में फोटो छपवाए उतनी बार किसी अन्य पुलिस अधिकारी का नाम व फोटो नहीं छपा। यही कारण है कि अधिकारी श्री सोमकुंवर के खिलाफ भ्रष्टाचार की आने वाली छोटी मोटी शिकायतों को अब तक नजरअंदाज करते रहे थे।
और कराते रहे खुद को सम्मानित......
लोकायुक्त छापे में सामने आई गलत तरीकों से करोड़ों की सम्पति अर्जित करने वाले सेन्ट्रल जेल अधीक्षक पुरूषोतम सोमकुंवर अपनी भ्रष्ट छवि को ईमानदारी का झूठा चोला पहनाने के लिए न केवल विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेते थे बल्कि अनेक बार स्कूली बच्चों, पालकों तथा शिक्षकों को जेल का भ्रमण भी करवाते थे। इतना ही नहीं कई अवसरों पर मीडिया कर्मियों को भी जेल ले गए और कथित सुधारों की जानकारी जेल के भीतर ही देते थे ताकि अखबारों में नाम छपता रहे और उनकी काली कमाई पर किसी को शक न हो। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई कार्यक्रमों में वे खुद को सम्मानित भी करवाते थे। उन्होंने जितनी संस्थाओं के कार्यक्रमों में भाग लिया और खुद को सम्मानित कराते हुए अखबारों में फोटो छपवाए उतनी बार किसी अन्य पुलिस अधिकारी का नाम व फोटो नहीं छपा। यही कारण है कि अधिकारी श्री सोमकुंवर के खिलाफ भ्रष्टाचार की आने वाली छोटी मोटी शिकायतों को अब तक नजरअंदाज करते रहे थे।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
No comments:
Post a Comment