इंदौर  2 मार्च । प्रदेश
 में बिना मीटर के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की संख्या १६ लाख से ज्यादा है।  
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व क्षेत्र
 विद्युत वितरण कंपनी जबलपुर के पास मीटर रहित घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 
१० लाख से ज्यादा है। मध्य क्षेत्र कंपनी भोपाल के पास ऐसे उपभोक्ताओं की 
संख्या लगभग साढ़े तीन लाख और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के 
पास मीटर रहित घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या तीन लाख है। 
पूर्व क्षेत्र कंपनी
 प्रबंधन के मुताबिक मीटर रहित घरेलू उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का काम
 चरणबद्ध ढंग से किया जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में जहां ११,००० मीटर 
लगाने का लक्ष्य रखा गया था वहीं वर्ष १२-१३ में ७५,०००, वर्ष १३-१४ में 
१,८०,००० और वर्ष १४-१५ में शेष ४०,६०३ उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने का 
काम किया जाएगा। 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&& 
No comments:
Post a Comment