Total Pageviews

नियमित परीक्षा देने के लिए मोबाईल टावर पर चढा

इंदौर २ मार्च ।फिल्म शोले की तरह वह मोबाईल टावर पर चढ़ करनीचे कूदने की धमकी देने लगा ये कोइ प्रेम या शादी का मामला नहीं था।दरसल हायर सेकंडरी परीक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में बैठने से मना करने पर  एक छात्र गजेंद्र सिकरवार  ५० फुट ऊँचे मोबाईल फोन के टावर पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा। निजी  स्कूल में पढने वाले  इस छात्र को  बोर्ड के निर्देशानुसार ७५ प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को नियमित परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया था । करीब आधे घंटे के नाटकीय घटनाक्रम के बाद  पुलिस ने बड़ी मशक्कत से उसे नीचे उतारा। बाद में उसने स्वाध्यायी परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा दी। 
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&

No comments:

Post a Comment