Total Pageviews

आईपीएस की हत्या की सीबीआई जांच हों। भूरिया



इंदौर ९ मार्च  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कांतीलाल भूरिया ने कल मुरैना में हुई आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या की जाच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार को जमकर आडे हाथों लिया।
कल  मंडलेश्वर के वाचू पॉइंट के बकलाय गाव में भी हुई इसी प्रकार की घटना में घायल ए.एस.आई .आर.बी.गोयल  को देखने बांबे अस्पताल आए श्री भूरीया ने पत्रकारों से चर्चा में ये बात कही ।इस घटना मे एक आरक्षक रघुनाथ सिंह की मौत हो गई थी।
श्री भूरिया ने आगे कहा कि पहले भोपाल थाने में घुसकर पुलिस कर्मियों पर हमला ,मुरेना में आइ.पी. एस. नरेन्द्र कुमार कि हत्या और अब मंडलेश्वर में हुई इस घटना ने प्रदेश की कानुन व्यवस्था कि पोल खोल कर रख दी है।उन्होनें कहा की कानुन के रखवालों पर हमले  हो रहे है और मुख्यमंत्री असहाय है।मंडलेश्वर कि घटना में वन माफियाओ व शराब माफियाओ का हाथ है।उन्होनें आगे कहा कि आईपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए।कांग्रेस सारे मामलो को लेकर राज्यपाल से कांग्रेस मिलेगी  साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री को सारे मामलो से अवगत कराएगी।

No comments:

Post a Comment