Total Pageviews

बहन की शादी के लिए ५० हजार में की थी शेहला की ह्त्या

 इंदौर २० मार्च ।शेहला मामले में आरोपी इरफान को बहन की शादी कराने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए इरफान ने शेहला की हत्या की सुपारी ली थी।इसके लिए उसे  पचास हजार रुपए ही दिए गए थे।
 इस बात का खुलासा इरफान ने सीबीआई पूछताछ में किया है। इरफान अपनी बहन की शादी का कार्ड शाकिब डेंजर को देने भोपाल भी आया था। सूत्रों के मुताबिक शाकिब की मंशा थी कि शेहला की हत्या उसका मौसेरा भाई ताबिश अकेला ही कर दे, लेकिन जब ताबिश तैयार नहीं हुआ तो उसने शूटरों की तलाश शुरू की। भोपाल निवासी ड्रग माफिया बबलू चोंगा के जरिए शाकिब की मुलाकात कानपुर निवासी इरफान से हुई। बबलू चोंगा कानपुर से भोपाल लाकर ड्रग सप्लाय करता था। उस दौरान इरफान को अपनी बहन की शादी कराने के लिए रुपयों की जरूरत थी। इसके लिए इरफान शेहला की हत्या के लिए तैयार हो गया। इस वारदात के पहले तक इरफान पर हत्या का कोई मामला दर्ज नहीं है। 

No comments:

Post a Comment