Total Pageviews

संघीय ढॉंचे को कमजोर कर रही है केन्द्र सरकार--मोदी


इंदौर 3 मार्च ।  गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया  की वह संविधान में बार बार परिवर्तन कर देश के संघीय ढॉंचे को कमजोर कर रही है । केन्द्र राज्य संबधों पर सरकारिया आयोग की सिफारियों को लागू करने के साथ उन्होने कहा कि राज्यों मे राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर राजनैतिक दल के व्यक्ति नही होना चाहिए ।
 श्री मोदी आज इंदोर में डा  ओम नागपाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित भारत का संघीय ढॉंचा एवं वर्तमान स्थिति विषय पर आयोजित व्याख्यान माला में बतौर मुख्यअथिति संबोधित कर रहे थे । श्री मोदी ने एनसीपीसी , एन आई ए ,सीबीआई को सरकार के हथियार बताया । उन्होने गुजरात के बारे में कहा कि वहॉं गॉव में 24घन्टे बिजली के साथ 18हजार गॉवों मे इन्टरनेट की सुविधा है । उन्होने कहा कि गुजरात में सत्ता का विकेन्द्रीय करण की  पहल की है । वहॉं पर्यटन से 3 ट्र्लियन की कमाई की गई है ।

अपने उत्पाद सेवा को प्रचारित करने का बेहतर स्थान लोकल इंदौर संपर्क करे localindore@gmail.com   या काल करे 91-8989600286 

No comments:

Post a Comment